देहरादून: राज्य में कोरोना Curfew की सख्ती का असर दिखने लगा है। एक बार फिर रिकॉर्ड मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। मंगलवार को 4785 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है और 7019 लोग आज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा 79 लोगो की मौत हुई है और कुल आंकड़ा 5132 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार देहरादून 1226 ,हरिद्वार 555 ,नैनीताल 442,पौड़ी 509,टिहरी 348,ऊधम सिंह नगर में 372,चमोली 195,अल्मोडा 320,चंपावत 124, बागेश्वर में 161,पिथौरागढ़ 118,उत्तरकाशी 174 केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में अभी भी 76232 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य में कुल आंकड़ा 295790 का है जिसमें 209196 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 5775 केस सामने आए थे और 4483 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया था।
यह भी पढ़ें: लालकुआं,कालाढूंगी,रामनगर के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिया महत्वपूर्ण अपडेट
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अब बड़े स्केल पर होगी कोरोना टेस्टिंग
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन हो जाएंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी सप्लाई किया जा रहा था सैनिटाइजर, STF ने पकड़ा लाखों का माल
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में भी लागू हुआ Curfew का दूसरा चरण,केवल एक दिन खुलेंगी परचून दुकानें