देहरादून: पहले से कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तराखंड को अब मौसम की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर विभाग ने प्रदेश में 19 और 20 के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने दो दिनों में देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,नैनीताल भारी बारिश होने की बात कही है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगह भारी से भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इससे भूस्खलन व नदी-नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है। विभाग ने नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 17 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 18 को पश्चिमी विछोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा। मंगलवार से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा, जो कि 20 और 21 मई को भी जारी रहेगा।
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी pic.twitter.com/hrSPTuFZeh
— haldwanilive (@haldwanilive1) May 17, 2021
ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
2 किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।
3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
4 .NHPWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग केबाचित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
6 समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
7. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं 1070, 9557444486 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
8 .उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे .
9 .उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।
10. नगर एवं करबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। ‘
11. जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।