Champawat News

उत्तराखंड: टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर रात में ट्रैफिक पर प्रतिबंध

Restrictions on vehicles on the Tanakpur-Pithoragarh highway
Ad

चंपावत: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रात के समय वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय लोहाघाट के लोनिवि (लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स) के अधिशासी अभियंता के अनुरोध पर लिया गया है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध दो दिन तक…यानि 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

एनएच खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि स्वाला क्षेत्र में भू-स्खलन के कारण सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस सुधारात्मक कार्य को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए रात्रि काल में यातायात को बंद करना आवश्यक है।

प्रतिबंधित समय के दौरान केवल चिकित्सीय आपातकालीन वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस अवधि में निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top