Dehradun News

विधानसभा पहुंची सीएम सृष्टि गोस्वामी,दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ करेंगी बैठक


देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को हरिद्वार निवासी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके लिए वह देहरादून स्थित विधानसभा पहुंच गई हैं। इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया गया और मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार एक दिन के लिए सीएम बनी सृष्टि करीब दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली हैं। उनके कई कार्यक्रम को तय किया गया है।सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। वह तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी। वह शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी। सृष्टि गोस्वामी को मिली जिम्मेदारी पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हम इससे पूरे समाज में संदेश देना चाहते हैं कि बेटियां बोझ नहीं हैं। उन्हें मौके दिए जाने चाहिए ताकि वह भी अपना रोशन कर सकें। ऐसा वह लगातार कर रही है। हमें उन्हें सहयोग करना होगा।

To Top