
UttarakhandNews : Almora news : construction accident : landslide : worker death: हवालबाग ब्लॉक के मैंचोड़ गांव में निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। मकान मालिक और दो मजदूर मलबे में दब गए जिसमें मजदूर आनंद राम (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मकान मालिक कृष्ण कुमार सिंह मेहता और मजदूर गोपाल राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मैंचोड़ गांव निवासी कृष्णा सिंह के घर पर दीवार मरम्मत और मिट्टी हटाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक भू-धंसाव हो गया और भारी मात्रा में मिट्टी गिरने से तीनों दबा गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर संजय कुमार और आपदा एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तीनों को मलबे से बाहर निकाला और बेस अस्पताल भेजा। अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।






