Uttarakhand News

उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, जल्द करें आवेदन

Ad

Uttarakhand: Open University: Online Admission: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि के बाद प्रवेश तिथि में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं किया जाएगा

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने जानकारी दी कि सभी इच्छुक छात्र-छात्राएँ तथा पूर्व पंजीकृत विद्यार्थी अपने अगले सत्र या कक्षा में 13 अक्टूबर तक प्रवेश अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर दी गई थी, इसलिए किसी को भी अंतिम समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए।

कुलपति ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगामी शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा या असुविधा का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राज्य का एकमात्र मुक्त शिक्षा संस्थान है, जो विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के माध्यम से उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top