हल्द्वानी: आधुनिक दुनिया में मोबाइल व नई नई तकनीकों ने सभी पुरानी व्यवस्थाएं की जगह ले ली है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय भी अब पूरी तरह ऑनलाइन होने की तैयारियो में लग गया है। दरअसल कंप्यूटर विज्ञान के कोर्सों को विवि ऑनलाइन पोर्टल या निजी पोर्टल के माध्यम से संचालित किए जाने के फैसला हो गया है।
यूओयू की 21वीं विद्या परिषद की बैठक में ये फैसला हुआ है। ये तय हुआ कि सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, सर्टिफिकेट ई-गवर्नेंस व साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम को ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। ये कोर्स कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विद्या शाखा के अंतर्गत संचालित होते हैं।
इसके साथ ही बैठक में अन्य फैसले भी लिए गए। जैसे कंप्यूटर फोरेंसिक पाठ्यक्रम को स्वयं पोर्टल के माध्यम से मूक (MOOK) के रूप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही एमबीए, एमसीए व पर्यटन के कोर्स को दोबारा शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: नए आंकड़े सामने आए,हल्द्वानी में वैक्सीनेशन 130 प्रतिशत,जिले में जल्द होगा 100 प्रतिशत
इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में आवेदन किया है। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर स्वीकृति मिल जाएगी। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि सभी को आसानी से उच्च शिक्षा दिए जाने की तरफ प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल ने किया। बैठक में विद्या परिषद के सदस्य प्रो. बीएस पठानिया, प्रो. डीपी सकलानी, प्रो. जेएस रावत, प्रो. एलके सिंह ने ऑनलाइन भागीदारी की। वहीं इस मौके पर प्रो. अभय सक्सेना, प्रो. आरसी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन,एकता और स्नेह तैयार हैं
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की नई शुरुआत का हिस्सा बने पौड़ी निवासी क्रिकेटर रॉबिन बिष्ट