
SchoolTrip : OverloadedBus : Rishikesh : StudentSafety : TrafficViolation : राजस्थान के धौलपुर जिले के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण अचानक हड़कंप में बदल गया…जब उन्हें ले जा रही 32 स्लीपर सीट वाली बस में 100 से अधिक छात्रों को बैठाया गया। इस ओवरलोडिंग की जानकारी मिलते ही एआरटीओ ने बस का चालान काटकर इसे सीज कर दिया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान बस को रोका। बस आगरा नंबर से पंजीकृत थी और स्कूल का शैक्षिक भ्रमण फ्लेक्स भी बस के आगे लगा हुआ था। जब अधिकारी बस के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि 32 स्लीपर सीट वाली बस में कुल 120 सवारियां मौजूद थीं…जबकि बस की क्षमता केवल 32 सीटें थीं।
एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि बस चालक और परिचालक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी और चालक के पास पर्वतीय क्षेत्र में वाहन चलाने की अनुमति भी नहीं थी। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए बस का चालान 21,500 के जुर्माने के साथ काटा गया और बस को सीज कर दिया गया।
छात्र और शिक्षक अब रोडवेज बसों की मदद से हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाए गए। एआरटीओ ने साफ किया कि छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं होगी।






