Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: मरीज की जान पर मंडरा गया खतरा, जाम में फंसी एंबुलेंस

AmbulanceJam
Ad

Emergency : AmbulanceJam : Ramnagar : Nainital : TrafficChaos : PublicSafety : कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुवा वैली ब्रिज पर शुक्रवार को एक एंबुलेंस जाम में फंस गई…जिसमें गंभीर हालत का मरीज मौजूद था। मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि अस्पताल पहुँचने में देरी के कारण मरीज की जान पर संकट मंडराने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जाम का कारण पुल के बीचों-बीच एक कार चालक द्वारा ट्रक की चाबी फेंक देना था….जिससे ट्रक अचानक सड़क पर रुक गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की चपेट में मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस भी फंस गई।

इस घटना में पुलिस या प्रशासन का तत्काल हस्तक्षेप नहीं हुआ….जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अपने प्रयास से वाहनों को इधर-उधर कर जाम खुलवाया और एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुँचाया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि समय रहते पुलिस या ट्रैफिक व्यवस्थापक मौके पर होते तो मरीज की जान खतरे में नहीं पड़ती। उन्होंने चकलुवा वैली ब्रिज जैसे संवेदनशील स्थानों पर स्थायी पुलिस और ट्रैफिक प्रबंधन की मांग की है।

लोगों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मार्गों पर समय पर प्रशासनिक निगरानी और आपातकालीन योजना की कमी, जीवनदायिनी सेवाओं की प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकती है। यह घटना प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता को उजागर करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top