
देहरादून: दीपावली से पहले उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) ने प्रदेश में वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। बोर्ड ने राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता और शोर स्तर की निगरानी करने का निर्णय लिया है। यह अभियान 13 अक्टूबर से शुरू होगा और पूरे 15 दिनों तक चलेगा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल दिवाली के आसपास वायु और ध्वनि प्रदूषण की मॉनिटरिंग करता है, ताकि त्योहार के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण पर नजर रखी जा सके और आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस बार भी बोर्ड ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इन शहरों में होगी मॉनिटरिंग
उत्तराखंड के जिन आठ शहरों में मॉनिटरिंग की जाएगी…उनमें देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल शामिल हैं।
स्थानों का विवरण इस प्रकार है:
देहरादून – घंटाघर व नेहरू कॉलोनी
ऋषिकेश – नगर निगम परिसर
टिहरी – डीएम कार्यालय व नगर पालिका परिषद
हरिद्वार – ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज
काशीपुर – एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल
रुद्रपुर – नगर निगम परिसर
हल्द्वानी – जल संस्थान कार्यालय
नैनीताल – नगर पालिका परिषद परिसर
इन सभी स्थानों पर प्रदूषण मापने के लिए पहले से मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं…जिनके जरिए हवा की गुणवत्ता और ध्वनि स्तर की जांच की जाएगी।
स्वच्छ हवा के प्रति जागरूक है उत्तराखंड
उत्तराखंड को देश के उन राज्यों में गिना जाता है जहां की वायु गुणवत्ता अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर मानी जाती है। इसी स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार काम कर रहा है। बोर्ड के अधिकारी सुनिश्चित करते हैं कि राज्य में कार्यरत उद्योग, निर्माण कार्य और ट्रैफिक जैसे कारकों से होने वाले प्रदूषण पर समय-समय पर नियंत्रण लगाया जाए।
जनता से भी की जाएगी अपील
बोर्ड दिवाली के आसपास जागरूकता अभियान भी चलाता है…जिसमें आमजन से अपील की जाती है कि वे कम से कम पटाखों का प्रयोग करें, ध्वनि सीमा का पालन करें और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दें।






