Tehri News

उत्तराखंड: पिकअप गहरी खाई में गिरा, तीन युवकों की मौत !

uttarakhand accident
Ad

देवप्रयाग (टिहरी): ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें देहरादून के तीन युवकों की मौत हो गई। घटना तोताघाटी के पास हुई…जहाँ उनका पिकअप वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

देवप्रयाग थानाध्यक्ष एल.एस. बुटोला ने बताया कि डोईवाला, देहरादून निवासी बबली कौर ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा मोहन सिंह (25) और उनके साथी प्रवीण राठौर (25) और ताराचंद्र (24) 25 अक्टूबर की रात गोपेश्वर के लिए निकले थे। वाहन में पेंट की बाल्टियां और पुट्टी के कट्टे रखे हुए थे। अगले दिन सुबह तक वे गोपेश्वर नहीं पहुंचे।

बबली कौर ने बताया कि सुबह से उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा था। लालतप्पड़ चौकी से बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के पास मिली थी। पुलिस टीम ने तत्काल तलाश शुरू की और कोड़ियाला की ओर बढ़ी। रास्ते में तोताघाटी के पास दो पैराफिट टूटे हुए मिले और खाई में पिकअप वाहन व सामान बिखरा पाया गया।

एसडीआरएफ व्यासी को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। खाई से तीनों युवकों के शव बरामद किए गए और उनकी पहचान लापता युवकों के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को खाई से निकालकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top