Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड की राघवी बिष्ट को पसंद है ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बनाए 179 रन !

Ad

Uttarakhand: Raghvi Bist: Australia: Test Match: India A: उत्तराखंड निवासी और भारतीय महिला T20 टीम की सदस्य राघवी बिष्ट को ऑस्ट्रेलिया खूब राज आता है। पिछले साल की तरह 2025 इंडिया के दौर में भी राघवी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और बता दिया कि क्यों उन्हें भारतीय महिला टीम का भविष्य कहा जाता है? क्यों कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी कहा है।

2024 में राघवी ने वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जुड़े थे जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया था। इस बार T20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वनडे और T20 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद उन्होंने एकमात्र अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। राघवी के बल्ले से 179 निकले, हालांकि ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबला की समरी पर गौर करें तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए और पहली पारी में राघवी ने 93 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके शामिल रहे। उन्होंने कुल 153 गेंद का सामना किया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 305 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 286 रन बनाए और और राघवी ने 86 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस जो ये मुकाबला देख रहे थे, उन्हें अफसोस इस बात का है कि राघवी दोनों ही पारियों में शतक पूरा कर सकती थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए ने 283 रन बनाए और मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भले ही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत नहीं पाई हो लेकिन राघवी के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को भरोसा दिया है कि उन पर निवेश किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top