
Uttarakhand: Police Recruitment Update: उत्तराखंड सरकार ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब तक अलग-अलग विभागों में दरोगा और कांस्टेबल के पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होती थीं, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इन्हें एकीकृत कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी करते हुए इस नियमावली को लागू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तैयार किए गए इस मॉडल के अनुसार, अब उपनिरीक्षक स्तर की सभी भर्तियां एक ही परीक्षा के माध्यम से होंगी। इसमें पुलिस उपनिरीक्षक, अभिसूचना विभाग, प्लाटून कमांडर, पीएसी और आईआरबी में गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, उप कारापाल, होमगार्ड विभाग में प्लाटून कमांडर, वन दरोगा, आबकारी उपनिरीक्षक और युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी जैसे पद शामिल होंगे।
इसी तरह, कांस्टेबल स्तर की भर्तियों में भी एकरूपता लाई गई है। अब पुलिस कांस्टेबल, पीएसी व आईआरबी कांस्टेबल, अग्निशमन सिपाही, बंदीरक्षक, वन आरक्षी, आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय-विधानसभा रक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए एक ही परीक्षा आयोजित होगी।
सरकार ने न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाया है बल्कि आयु सीमा में भी बदलाव किए हैं। दरोगा भर्ती की उम्र सीमा, जो पहले 18 से 28 वर्ष थी, अब बढ़ाकर 21 से 35 वर्ष कर दी गई है। वहीं, कांस्टेबल पदों के लिए पूर्व आयु सीमा 18 से 22 वर्ष थी, जिसे संशोधित कर 18 से 25 वर्ष कर दिया गया है।
इस नई भर्ती नियमावली को युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि अब कम परीक्षाओं के जरिए अधिक पदों पर आवेदन संभव होगा। साथ ही, आयु सीमा में वृद्धि से अधिक उम्मीदवारों को प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।






