देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा समय समय पर दिखता रहता है। कोरोना काल में तो पुलिस ने मित्र पुलिस बनने के हर वादे को बाखूबी निभाया था। अब उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल की इमानदारी की तारीफ हर जगह हो रही है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने इमानदारी की मिसाल पेश की है।
उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल संजय सिंह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं। हुआ ये कि विजयनगर इलाके के बैंक से जब संजय सिंह कुछ रुपए निकालने गए तो उन्हें बैंक की तरफ से 14 हजार रुपए अतिरिक्त दे दिए। बैंक की इस गलती पर कांस्टेबल ने उस वक्त तो ध्यान नहीं दिया।
मगर जब संजय सिंह घर पहुंचे तो उन्होंने पैसों की काउंटिंग करना शुरू किया। तभी उन्होंने पाया कि बैंक ने उन्हें गलती से 14 हजार रुपए अधिक दे दिए हैं। ऐसे में कांस्टेबल संजय सिंह ने इमानदार होने और अच्छी नीयत का परिचय दिया और बैंक में पहुंचकर पैसे लौटा दिए। बैंक ने भी उनकी सराहना की। सोशल मीडिया पर कांस्टेबल संजय सिंह हीरो बन गए हैं।