Pauri News

गुड़गांव में मिली पहाड़ से लापता हुई युवती, अचानक क्यों बढ़े बेटियों के गायब होने के मामले ?


पौड़ी: पहाड़ की बेटियों, किशोरियों व महिलाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार चलता ही जा रहा है। कई जिलों से इस तरह की खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जिले का मामला सामने आया है। दरअसल हफ्ता भर पहले घर से लापता हुई युवती को उत्तराखंड पुलिस गुड़गांव से खोज लाई है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत कणडारसयू पट्टी तहसील चाकी सेट निवासी ललिता बीती 23 सितंबर को लापता हो गई थी। पता चला था कि वह घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके बाद थाना पैठाणी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी।

Join-WhatsApp-Group

परिजनों की अपील के बाद थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र सिंह रमोला ने टीम गठित की थी। पुलिस ने युवती को खोजने के लिए इलेक्ट्रिक सर्विलांस का सहारा लिया। अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है। युवती को पुलिस गुड़गांव मानेसर सेक्टर 8 से सकुशल बरामद कर लाई है। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कहीं ना कहीं यह भी जांच का विषय है कि विगत कुछ समय में युवतियों के लापता होने के इतने मामले कैसे हो रहे हैं।

To Top