Chamoli News

चमोली आपदा:उत्तराखंड पुलिस ने खोया साथी,राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी


देहरादून:चमोली आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तोपवन में स्थित सुरंग में भी 35 मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है। वहीं आज भी कुछ शव मिले और उनकी शिनाख्त भी हुई। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी भी लापता चल रहे थे। रविवार रात्रि को कर्णप्रयाग संगम पर शहीद पुलिस कर्मी का शव SDRF ने बरामद किया था। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मनोज चौधरी कर्णप्रयाग ब्लाक के बैनोली गांव के रहने वाले थे ।

चमोली आपदा पर लगातार सरकार की ओर से अपडेट दिया जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक आपदा में जो 197 लोग लापता हैं, वे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, मप्र, पश्चिमी बंगाल, पंजाब, आसाम व उड़ीसा के रहने वाले हैं। यह सभी लोग ऋषि गंगा और तपोवन बिजली परियोजना के मजदूर और कर्मचारी हैं। 

Join-WhatsApp-Group
To Top