Tehri News

डेढ़ किलो चरस के साथ फरार तस्कर उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

BuddhiSinghArrest
Ad

UttarakhandNews : DrugSeizure : MuniKiretiPolice : ANTF : CharasBusted : DrugFreeDevbhoomi : NDPSAct : PoliceAction : LocalNews : टिहरी जिले की मुनिकीरेती पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई….जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने इस बड़ी सफलता पर संयुक्त टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करने के लिए पुलिस और एएनटीएफ भद्रकाली चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध को रोका गया।

तलाशी में उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह, निवासी मनेरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पहले नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत लेकर फरार था।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में शामिल टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान, भद्रकाली चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसओजी प्रभारी ओम कांत भूषण को उनकी उत्कृष्ट कार्यवाही के लिए शाबाशी दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top