
Uttarakhand : PoliceRanking : ICJS2 : DigitalPolicing : SDRF : Dehradun : CrimeControl : उत्तराखंड पुलिस ने इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) 2.0 मासिक रैंकिंग में पहले स्थान का दर्जा हासिल किया है। यह मुकाम उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा पुलिस को पीछे छोड़कर पाया। इस उपलब्धि की जानकारी पुलिस प्रवक्ता आईजी कानून व्यवस्था सुनील कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता में दी।
आईजी मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की CCNTNS-ICJS प्रगति डैशबोर्ड रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस को 93.46 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हरियाणा को 93.41 और तीसरे स्थान पर असम को 93.16 अंक मिले हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केस डायरी, चार्जशीट, डिजिटल साक्ष्य और न्यायिक प्रक्रियाओं को समेकित किया है। आईजी मीणा ने कहा कि इस सफलता में राज्य के सभी जिलों के समन्वित प्रयास और तकनीकी दक्षता का बड़ा योगदान है।
बृहस्पतिवार को पटेल भवन में प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी देने वाली उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम को सम्मानित किया गया। कमांडेंट अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में 112 सदस्यीय दल ने 24 जनवरी से 27 फरवरी तक संगम में तैनाती के दौरान कई रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार और लापता लोगों की सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस टीम को मेडल प्रदान किए।






