Uttarakhand News

एक्शन में दिखी उत्तराखंड पुलिस, एक महीने के अंदर पकड़े 650 से ज़्यादा बदमाश


पूर्व डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद से ही सूबे की पुलिस एक्शन में है। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में इनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए 01 दिसम्बर 2020 से एक महीने का एक विशेष अभियान चलाया गया।

उत्तराखंड पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जो अभियान शुरू किया था, वो सफल रहा। पुलिस ने एक महीने में 651 वांछित, इनामी व वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 57 इनामी बदमाश भी शामिल हैं। एक दिसंबर से शुरू हुए अभियान की गुरुवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समीक्षा बैठक की।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

यह भी पढ़े: नैनीताल में झगड़े के बाद युवती ने गटका सैनिटाइजर, हालत सीरीयस, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि इनामी, वांछित, अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी व हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए एक महीने का स्पेशल अभियान चलाया गया था। अभियान के अंतर्गत 391 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। अभियान के दौरान 57 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक पर एक लाख का इनाम घोषित था।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि अलग अलग मामलों में गैर जमानती वारंट में वांछित चल रहे 203 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है। हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन व निगरानी करके 125 के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 14 नए पेशेवर अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। लाज़मी है कि इन्हीं अभियानों की बदौलत प्रदेश की जनता सुरक्षित रह सकेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सेना भर्ती: फर्जी दस्तावेज़ दिखाए तो अफसरों ने यूपी के 50 युवकों को खदेड़ा

यह भी पढ़ें: BCCI के मौजूदा कप्तान सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे, हल्द्वानी की मेघा बनी भारतीय वायु सेना में अफसर

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी नगर निगम का वादा, मार्च तक हर हर वार्ड में पहुंचेगी स्ट्रीट लाइट की रौशनी, शुरू हुआ काम

To Top