Pauri News

उत्तराखंड: बिरणी आंखी फिल्म का पोस्टर और टीज़र कोटद्वार में रिलीज, जानिए कब आएगी OTT पर

BirniAankhi
Ad

Birni Aankhi : Garhwali Film : OTT Release : Kotdwar : Videos Alarm : Uttarakhand Cinema : कोटद्वार के एक होटल में बहुप्रतीक्षित गढ़वाली फिल्म “बिरणी आंखी” का पोस्टर और टीज़र सॉन्ग लॉन्च किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजना रावत, जिला सूचना अधिकारी पौड़ी योगेश पोखरियाल और रिखणीखाल के जिला पंचायत सदस्य अरुण शाह ने किया।

फिल्म 16 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के अपने पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियोज अलार्म” पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर, निर्देशक फैसल सैफी, जबकि मुख्य कलाकारों में सूरज कोटनाला, शिवानी भट्ट, अंशूल भारद्वाज शामिल हैं। अन्य कलाकार हैं सूरज सिंह रौतेला, उषा रौतला, पखेन्द्र रावत, सरोज रावत, माल्ती गौड़, ऋतु ध्यानी, ईशा जखमोला, संजीव संकल्प, सुभाष राणा, यशोधर डबराल, संजना गुसांई, स्वाति नेगी, शगुन नेगी।

संगीत की जिम्मेदारी जगदीश भगत ने संभाली है…जबकि आवाज दी है कौसर सैफी, अंकित शाह, काजल और शैलेश कल्याण ने। स्क्रिप्ट लिखी है सुरेन्द्र भगत ने।

वीडियोज अलार्म OTT, जो उत्तराखंड का पहला अपना OTT प्लेटफॉर्म है…जिसको अब तक 5 महीने हो चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पहले से “असगार”, “मीठी मां कु आर्शीवाद” जैसी फिल्में देखी जा सकती हैं और आने वाले समय में कई नई फिल्में भी दर्शकों तक पहुंचेंगी। प्लेटफॉर्म के फाउंडर वैभव गोयल ने कहा कि यह OTT चैनल 18 देशों में देखा जा रहा है…जिससे उत्तराखंड की बोली, संस्कृति और परंपरा दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच रही है।

इस दौरान राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल ने कहा कि कोटद्वार के कलाकारों को पहली बार OTT प्लेटफॉर्म पर मौका मिला है…जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कोटद्वार की प्रतिभाओं को इसी तरह अवसर मिलते रहना चाहिए।

फिल्म की शूटिंग कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्र, दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड, फतेहपुर और दिल्ली में की गई। फिल्म की थीम का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति को घर-घर पहुँचाना है…ताकि दर्शक थियेटर की बजाय घर बैठे इसका आनंद ले सकें।

फिल्म का निर्माण मोशन फिल्म फैक्ट्री द्वारा किया गया है और OTT प्लेटफॉर्म का विज़न है उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को देश-विदेश में प्रमोट करना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top