Dehradun News

23 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत, विजेताओं के लिए लाखों का इनाम

Ad

Uttarakhand News: UPL Season 2: उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट से जुड़े सभी अहम बिंदुओं का खुलासा किया। इस बार लीग में पुरुष वर्ग की सात और महिला वर्ग की चार टीमें मैदान में उतरेंगी।

सीएयू सचिव किरण रौतेला वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 सितंबर को राजपुर रोड स्थित हायत सेंट्रिक से होगा। प्रतियोगिता का आगाज उत्तराखंडी संस्कृति की झलक के साथ होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार गीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

इनाम राशि और सम्मान

विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि तय की गई है। पुरुष वर्ग की चैंपियन टीम को 25 लाख रुपये, जबकि महिला वर्ग की विजेता टीम को सात लाख रुपये मिलेंगे। पुरुष उपविजेता टीम को 12 लाख और महिला उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के लिए पुरुष वर्ग में एक लाख रुपये और महिला वर्ग में 25 हजार रुपये रखे गए हैं। हर मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

आइकन खिलाड़ी

इस बार कई चर्चित खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। पुरुष वर्ग में अवनीश सुधा, युवराज चौधरी, जगदीश सुचित, प्रशांत चोपड़ा, भूपेन लालवानी, कुणाल चंदेला और राजन कुमार को आइकन खिलाड़ी चुना गया है। वहीं महिला वर्ग में मानसी जोशी, नीलम भारद्वाज, स्वेता वर्मा और कंचन परिहार बतौर आइकन मौजूद रहेंगी। ये खिलाड़ी मैदान में उतरने के साथ-साथ युवाओं का उत्साह भी बढ़ाएंगे।

स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक राजीव खन्ना ने कहा कि यूपीएल ने राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट को एक नई पहचान दी है। इस बार भी आयोजन में खेल जगत और अन्य क्षेत्रों के कई जाने-माने चेहरे मौजूद रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top