
Uttarakhand : School Inspection : Teacher Negligence : Action Taken : उत्तराखण्ड में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली अब किसी से भी छिपी नहीं है। राज्य के कई स्कूलों में शिक्षक या तो तैनात नहीं हैं या तैनाती होने के बावजूद स्कूल से गायब रहते हैं। हाल ही में नैनीताल जिले के रामनगर में जल्दी छुट्टी देने को लेकर 16 शिक्षकों और एक लिपिक का वेतन रोकने के बाद अब ऊधम सिंह नगर जिले में भी शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है।
जसपुर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर में औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने गंभीर अनियमितताएं पाई। प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए और विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि प्रधानाध्यापक अन्य शिक्षकों को अनुशासन में रखने में कोई प्रयास नहीं कर रहे थे…..जिसके कारण अन्य शिक्षक भी समय का पालन किए बिना स्कूल आते हैं। छात्रों की उपस्थिति भी बहुत कम पाई गई। इसके अलावा, मध्यान्ह भोजन योजना के तहत आवश्यक सामग्री का पर्याप्त भंडारण नहीं था।
इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही सेवा विस्तार का लाभ ले रहे सहायक अध्यापक भूरे सिंह को तुरंत सेवानिवृत्त कर कार्यमुक्त कर दिया गया।
डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और शैक्षणिक व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। छात्रों के हित से जुड़े मामलों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






