Dehradun News

उत्तराखंड: पर्यटक नगरी में शुरू हुआ इलैक्ट्रिक बसों के संचालन का विरोध

electric buses
Ad

ElectricBuses : VikramTempoMahasangh : SubodhUniyal : PublicTransport : UttarakhandNews : AutoUnion : TrafficConcern : Rishikesh : उत्तराखंड में ऋषिकेश के स्थानीय परिवहन कारोबारियों ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर नाराजगी जताई है। उत्तराखंड विक्रम टैंपो महासंघ ने देहरादून स्थित आवास पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और बसों पर रोक लगाने की मांग की।

महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि शहर में पहले से ही लगभग 3500 ई-रिक्शा और 1800 विक्रम ऑटो चल रहे हैं….साथ ही हरिद्वार से रजिस्टर हुए श्री व्हीलर भी इन रूटों पर सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने व्यापक लोकल परिवहन के बीच 27 नई इलेक्ट्रिक बसों की क्या आवश्यकता है। उन्होंने जाम की समस्या और ट्रैफिक को देखते हुए इन बसों के संचालन पर रोक लगाने और नए ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता देने की मांग की।

मंत्री सुबोध उनियाल ने महासंघ की समस्याएं सुनने के बाद सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर विक्रम मलिक चालक संगठन मुनिकीरेती, विक्रम यूनियन तपोवन, नेपाली फार्म विक्रम यूनियन, ऑटो यूनियन और टाटा सुमो यूनियन के अध्यक्ष और सदस्य भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top