Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: वेंडी स्कूल के लिए गर्व का पल, खो-खो और हॉकी टीम में छात्रों का चयन

Ad

Wendy Senior Secondary School : Student Achievement : Sports Selection : Kho-Kho Championship : State Level Hockey : आज वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए बेहद गर्व और खुशी का दिन रहा। विद्यालय के छात्रों ने खेल के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियाँ हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के दो छात्र प्रशांत पचवारी और खुशी मलड़ा का चयन सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी…जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने खेल का दमखम दिखाएंगे।

इसके साथ ही स्कूल की तीन छात्राओं दीक्षा रावत, पूजा बेलवाल और मीनाक्षी नयाल का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पहले हल्द्वानी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में इन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया था…जिसके आधार पर उनका राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।

एक और उपलब्धि के रूप में एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित थ्री-साइड बास्केटबॉल टूर्नामेंट में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र राहुल बृजवासी, आदित्य सनवाल और तन्मय बृजवासी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचा दिया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी ने इन सभी उपलब्धियों को स्कूल के लिए गर्व की बात बताते हुए चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top