देहरादून: अमूमन तौर पर लोग बाजार या कहीं जाते समय अपने वाहन पार्किंग की जगह यहां वहां खड़े कर देते हैं। वाहन चोरी को भी बढ़ावा मिलता है। ऐसे में अब रायपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। अब अगर पूरे क्षेत्र में कोई वाहन लावारिस हाल में दिखता है तो पुलिस की टीम उसे उठाकर ले जाएगी और इस वाहन को लावारिस के रूप में जीडी में दाखिल कर दिया जाएगा।
वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद रायपुर पुलिस ने यह फैसला किया है। रायपुर पुलिस का कहना है कि पूरे क्षेत्र में फरवरी में एक भी गाड़ी चोरी नहीं हुई और यह अच्छे परिणाम इसी रणनीति के तहत आए हैं। लावारिस वाहनों को उठाने का काम रात में गश्त लगाने वाली चीता पुलिस के जवानों को दिया गया है। आंकड़े बताते हैं कि वाहन चोरी के मामले में देहरादून जिला तीसरे स्थान पर है।
पिछले साल यानी साल 2022 में उत्तराखंड में कुल 1303 वाहन चोरी हुए थे। इनमें से सबसे ज्यादा हरिद्वार (507) से चोरी हुए थे। जबकि देहरादून जिले से 296 गाड़ियां चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इसलिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी महीने अब तक 18 गाड़ी थाने में दाखिल हुई हैं, जिनमें से कई वाहनों में चाबियां भी लगी हुई थी।