
Uttarakhand News : Uttarkashi : PDS Ration Scam : E-KYC Verification : Government Action : Ration Card Cancellation : उत्तरकाशी जनपद में सरकारी सस्ते राशन का लाभ गलत तरीके से ले रहे लगभग एक हजार उपभोक्ताओं की यूनिटों पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैंची चला दी है। यह कार्रवाई राइट फुल टारगेटिंग और ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत की गई, जिसमें आयकर और जीएसटी भरने वाले, मृतक, डुप्लीकेट और छह महीने से राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं को राशन कार्डों से निरस्त किया गया।
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र उपभोक्ताओं को सही ढंग से राशन उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। विभाग ने शासन से प्राप्त डेटा का सत्यापन करते हुए करीब 1,000 यूनिटों को निरस्त किया। अगर परिवार का मुखिया दायरे में आता था…तो पहले उसका बदलने का कार्य भी सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग को लगभग 2,900 उपभोक्ताओं के आयकर और जीएसटी भुगतान की जानकारी मिली थी। सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद हजार उपभोक्ताओं की यूनिटों पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि निरस्तीकरण पर उपभोक्ताओं की आपत्ति और सही जानकारी मिलने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कि राइट फुल टारगेटिंग और ई-केवाईसी के तहत अब तक 1,000 यूनिटें निरस्त की जा चुकी हैं। वहीं, शासन ने उत्तरकाशी जिले के 45,000 अन्य उपभोक्ताओं का डेटा भी उपलब्ध कराया है….जिसका सत्यापन अभी शुरू नहीं किया गया है।






