Uttarakhand News

उत्तराखंड को मिला 1200 करोड़ रुपये का राहत पैकेज, मोदी ने किया हाथ थामे रखने का वादा !

Ad

Narendra Modi: Uttarakhand: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए देहरादून का दौरा किया और उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राज्य में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार और प्रभावित परिवारों को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग बुनियादी सुविधाओं की बहाली और क्षतिग्रस्त ढांचे के पुनर्निर्माण में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। इसके साथ ही, घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने विशेष रूप से उन बच्चों के लिए व्यापक सहयोग की घोषणा की, जो इस आपदा में अनाथ हो गए हैं। इन बच्चों को “पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन” योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याओं व ज़रूरतों को सुना। उन्होंने आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और “आपदा मित्र” स्वयंसेवकों से भी भेंट की और उनकी निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके अथक प्रयासों से अनेक जिंदगियां बचाई जा सकीं और राहत कार्यों में गति आई।

केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति सामान्य करने के लिए राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, सड़क और संचार व्यवस्था की बहाली तथा लोगों के पुनर्वास के लिए व्यापक पैमाने पर सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आपदा से प्रभावित परिवार जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top