
Uttarakhand : MedicalColleges : AssistantProfessorRecruitment : HealthcareEducation : UMSSB : MedicalFaculty : JobAlert : Dehradun : Recruitment : राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही 365 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डिपार्टमेंटवार रोस्टर और भर्ती प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन स्तर से अनुमोदन मिलने के बाद यह भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) के माध्यम से सीधी भर्ती के रूप में कराई जाएगी।
कुल 7 मेडिकल कॉलेजों में होगी भर्ती
यह भर्ती श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में संचालित मेडिकल कॉलेजों के लिए है। विभागीय रोस्टर में अनुसूचित जाति 115, अनुसूचित जनजाति 10, अन्य पिछड़ा वर्ग 67, आर्थिक रूप से कमजोर 37 और अनारक्षित 136 पद शामिल हैं।
डिपार्टमेंटवार रिक्त पदों का विवरण:
एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक और फोरेंसिक मेडिसिन में 8-8 पद
फिजियोलॉजी 13, पैथोलॉजी 18, माइक्रोबायोलॉजी 6, डर्मेटोलॉजी 6
फार्माकोलाॅजी 12, कम्युनिटी मेडिसिन 21, जनरल मेडिसिन 49, टीबी एवं चेस्ट 5
ऑप्थल्मोलॉजी 5, साइकेट्री 3, डेंटिस्ट्री 3, पीडियाट्रिक्स 19
जनरल सर्जरी 44, ऑर्थोपेडिक्स 17, रेडियोडायग्नोसिस 17, ईएनटी 7
इमरजेंसी मेडिसिन 7, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैब्लिटेशन 7, वायरोलाॅजी 7
ऑब्स एंड गायनी 37, रेडियोथेरेपी 8, एनेस्थीसियोलाॅजी 20, स्टेटिशियन 2
कुल पद और वर्तमान स्थिति:
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कुल 567 असिस्टेंट प्रोफेसर पद स्वीकृत हैं….जिनमें से 202 पद फिलहाल भरे हुए हैं और 365 पद अभी खाली हैं। चयन बोर्ड इन खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नई नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी। छात्रों को अनुभवी और योग्य शिक्षकों से पढ़ाई का लाभ मिलेगा…जिससे चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।






