Uttarakhand News

उत्तराखंड के चार सरकारी स्कूल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से जाने जाएंगे

Ad

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार शैक्षणिक संस्थानों का नाम बदलते हुए उन्हें देश के महान बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर समर्पित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बदलाव को मंजूरी देते हुए कहा कि यह पहल सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि एक नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और बलिदान के मूल्यों से जोड़ने का माध्यम भी है।

बदले गए स्कूलों के नए नाम इस प्रकार हैं:

राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट (पौड़ी गढ़वाल) अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता, देहरादून) को अब पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाम दिया गया है।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल) का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किया गया है।

राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़) को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी के नाम से पहचाना जाएगा।

मुख्यमंत्री का संदेश:
सीएम धामी ने कहा कि यह फैसला उन महापुरुषों की स्मृति और योगदान को सजीव रखने के उद्देश्य से लिया गया है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आशा जताई कि इन नामों के माध्यम से छात्र प्रेरणा लेकर देशसेवा और समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

राज्य सरकार का मानना है कि इस तरह की पहल से न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान होता है, बल्कि छात्रों में देशभक्ति, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा जैसे मूल्यों का भी संचार होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top