नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-11 में उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत का बल्ला खूब बोल रहा है। उनके सामने विरोधी गेंदबाजों के बोलती बंद नजर आ रही है। बीस साल के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे विश्व को अपनी पावरहिटिंग से प्रभावित किया है। उन्होंने साबित किया है कि वो भारतीय क्रिकेट के भविष्य है जो उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाने का दम रखते हैं।
डेंटल इंप्लांट पर हल्द्वानी प्रकाश डेंटल की टिप्स
दिल्ली डेयरडेविल्स ऋषभ पंतन ने सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ मात्र 64 गेंदों में नाबाद 128 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 15 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 203.17 रहा। पंत का आईपीएल करियर में यह पहला शतक है। उन्होंने इससे पहले सबसे ज्यादा साल 2017 में गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी। पंत इस शतक के बाद आईपीएल में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे छोटे बल्लेबाज बन गए है। इस लिस्ट में टॉप मनीष पांडे है जिन्होंने साल 2009 में शतक जमाया था। उस वक्त वो 19 साल के थे वहीं पंत 20 साल के है। पांडे भारत की ओर से टी-20 में पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हल्द्वानी के डॉक्टर पांडे होम्योपैथिक इलाज करेंगे साइनस को दूर
सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ शतक के बाद पंत आईपीएल सीजन-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 511 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने अब तक आईपीएल सीजन-11 में सबसे ज्यादा 27 छक्के लगाए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। छक्कों के मामलें धोनी भी उनके साथ 27 छक्कों के साथ बरकार हैं। पंत की शतक के बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के सामने निर्धारित 20 ओवर में 187 बनाए। पंत के अलावा हर्षल पटेल ने 24 रनों का योगदान दिया।
क्वालिटी एजुकेशन का हल्द्वानी के शैमफॉर्ड स्कूल से गहरा रिश्ता
दिल्ली की नॉक आउट में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। उसने अभी तक 10 में से केवल 3 मुकाबले जीते हैं। उन्होंने नॉक आउट में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतनें होंगे और दूसरे के नतीजों पर भी नजर बनाए रखनी होगी। दिल्ली की किस्मत दूसरी टीम पर निर्भर है। टीम के प्रदर्शन से फैंस मायूस हुए हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा क्या दिल्ली की किस्मत बदल पाती है या नहीं।