Haridwar News

उत्तराखंड: सड़क निर्माण अंतिम दौर में, हरिद्वार से काशीपुर की राह होगी आसान

Haridwar-Najibabad Highway
Ad

Uttarakhand : NH-34 : Haridwar-Najibabad Highway : Road Construction : Infrastructure : एनएच-34 के हरिद्वार-नजीबाबाद सेक्शन का निर्माण अब अंतिम दौर में है। प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही करीब 50 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरेंगे। तीन एलिवेटेड सेक्शन और एक रेलवे ओवरब्रिज को छोड़कर ज्यादातर हिस्से अब ट्रैफिक के लिए तैयार हैं।

यह सेक्शन चार लेन का बनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत हरिद्वार की तरफ चंडीघाट के पास हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से होती है। यह नजीबाबाद में जलालाबाद के पास जाकर समाप्त होता है। पिछले कई वर्षों से चल रहे इस निर्माण कार्य में कुछ हिस्से ग्रीनफील्ड भी हैं। हाल ही में चंडीघाट पुल को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।

इस सेक्शन में एनिमल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है…जिससे जंगली जानवर बिना किसी परेशानी के जंगल में आ-जा सकें। काम की रफ्तार को देखते हुए अनुमान है कि इस साल प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है।

हरिद्वार-नजीबाबाद सेक्शन के बन जाने के बाद जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नजीबाबाद और धामपुर के साथ ही उत्तराखंड के काशीपुर की राह आसान हो जाएगी। साथ ही सफर का समय कम होने के साथ, गड्ढेदार सड़कों की तुलना में यात्रा काफी आरामदायक हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top