Uttarakhand News

पूरा देश एक तरफ, उत्तराखंड रोडवेज एक तरफ…CHINA से मंगा लीं ई-टिकट मशीन, अब जांच होगी

File Photo

देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज द्वारा मेक इन इंडिया अभियान की धज्जियां उड़ाई गई हैं। दरअसल परिवहन निगम ने रोडवेज के लिए 1300 ई टिकट मशीन तो खरीदी लेकिन निगम ने इन्हें चाइना से खरीदा है। जिस पर अब जांच करवाने की बात परिवहन मंत्री ने कही है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चाइना की मशीनें निगम में आई हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि रोडवेज मुख्यालय में 1300 मशीन हाल ही में किराए पर मंगवाई थी। जिसके बाद सभी को डिपो में बांट भी दिया गया था। लेकिन यह मशीन मेड इन चाइना है। जबकि निगम ने 10 साल पहले जो ई टिकट मशीनें खरीदी थी वह मेड इन इंडिया थी। इसमें कोई दो राय नहीं कि ई टिकट मशीनों से परिचालक को काफी राहत मिलती है।

Join-WhatsApp-Group

आपको बता दें कि जो नई मशीनें किराए पर ली है, उनका प्रति पीस के हिसाब से मासिक किराया 450 रुपए है। इसका साफ हिसाब है कि निगम को 3 साल में करीब 2.10 करोड रुपए किराया चुकाना होगा। वहीं भारत सरकार द्वारा चल रही राष्ट्रीय स्तर की स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की मुहिम को बड़ा झटका लगा है इसलिए परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

To Top