Dehradun News

लोहाघाट से निकली बस में लगी आग, चालक और परिचालक की सूझबूझ टला बड़ा हादसा

Ad

Uttarakhand: Roadways: Buses: Fire: नए साल की सुबह देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लोहाघाट से देहरादून आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस में लालतप्पड़ के पास अचानक आग लग गई। यह घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बस के इंजन हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।

धुआं और आग देख बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस को तुरंत सड़क किनारे रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों के बाहर निकलते ही आग तेजी से फैल गई और बस की सीटें समेत पूरा ढांचा जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top