Nainital-Haldwani News

पुरानी बसों को बदलेगा उत्तराखंड रोडवेज, दिल्ली के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसें चल सकती हैं


देहरादून: आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोडवेज को दिल्ली सरकार के एक आदेश ने परेशान किया है। दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से बीएस 6 बसों को ही अनुमति देने की बात कही है। उत्तराखंड परिवहन के पास बीएस 6 की बसें नहीं हैं और ऐसे में दिल्ली जाने वाली 200 बसों के पहिये रूक सकते हैं। इस परेशानी से बार निकलने के लिए रोडवेज नई इलेक्ट्रॉनिक बसों को खरीदने वाला है। आगे पढ़ें…

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि 150 नई इलेक्ट्रॉनिक बसों को खरीदने का प्लान बनाया गया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में जिन बसों को एंट्री नहीं मिलेगी, उसके स्थान पर इन बसों को चलाया जाएगा। दिल्ली में उत्तराखंड की करीब 250 बसे संचालित होती हैं। ऐसे में 200 बसों की एंट्री बंद होने से सरकार को नुकसान होगा। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

दिल्ली उन रूट्स में आता है, जहां रोडवेज को सबसे ज्यादा कमाई होती है। नुकसान को रोकने और यात्रियों की परेशानी नहीं इसके लिए रोडवेज ने इलैक्ट्रिक बसों के संचालन का प्लान बनाया है। आपकों बता दें कि परिवहन निगम ने इससे पहले 141 CNG बसों के लिए टेंडर निकाला गया था लेकिन इसके लिए मुश्किल से सिर्फ 50 बसों के लिए ही एक-दो कंपनियां सामने आई थी।

To Top