Uttarakhand News

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर होगा सुहाना, जल्द चलेंगी 190 न‌ई रोडवेज बसें


Uttarakhand news: उत्तराखंड रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण मानकों पर खरी ना उतरने वाली बसों पर रोक लगाई जा रही है जिसके चलते उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में 190 नई बसें शामिल होने जा रही हैं। इसके तहत उन बसों को हटा दिया जाएगा जो प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतर रही हैं। ( Uttarakhand Roadways )

190 पुरानी बसें हटाई जाएंगी

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते अन्य राज्यों के वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। लेकिन उत्तराखंड रोडवेज की बसों को इस नियम से छूट मिली है। वर्तमान में सामान्य श्रेणी की 379 बसें दिल्ली रूट पर 31 दिसंबर तक बिना रोक-टोक के चलती रहेंगी। लेकिन एक जनवरी से 190 पुरानी बसें हटाई जाएंगी और उनकी जगह सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस 6 मानक की नई बसें लगाई जाएंगी। वहीं बाकी 189 बसों को 31 मार्च 2025 तक हटाना होगा। ( Uttarakhand Roadways will add 190 new buses )

Join-WhatsApp-Group

रोजाना 541 बसें चलती हैं

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों को पत्र जारी किया था। इसके अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब को 31 दिसंबर 2024 तक रोडवेज की अपनी बस सेवाओं को नए मानक के अनुसार बदलना होगा। एक जनवरी से पुरानी बसें दिल्ली में  में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली के लिए रोजाना 541 बसें चलती हैं। जिनमें से केवल 162 बसें पर्यावरण मानकों पर खरी उतरती हैं। इस लिहाज से, प्रदेश को 31 दिसंबर तक 379 नई बसों का इंतजाम करना होगा।

To Top