Uttarakhand News

उत्तराखंड रोडवेज को मिलेगी नई बसें, टेंडर प्रक्रिया भी कर दी खत्म


पिथौरागढ़: उत्तराखंड की सड़कों पर अब हाईटेक बस चलेगी। राज्य मे BS6 मॉडल की बसें जल्द सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। परिवाहनी मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास जल्द बीएस-6 मॉडल की नई बसें होंगे। उन्होंने कहा कि इन बसों से प्रदूषण को नुकसान भी कम होगा और उत्तराखंड रोडवेज भी तेजी से आगे बढ़ेगा।

पिथौरागढ़ पहुंचे जिला प्रभारी और समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चंदन ने कहा कि उत्तराखंड रोड़वेज के सभी डिपो में जल्द ही नई बसें मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे बसों की कमी को लेकर जो परेशानी हो रही थी वो भी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा अब किसी भी डिपो में टायर खत्म होने पर परेशानी नहीं होगी। डिपो रोडवेज के स्टोर से टायर ले सकते हैं। इस बार टेंडर प्रक्रिया खत्म कर दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज 350 करोड़ के घाटे में था। हालांकि उत्तर प्रदेश से परिसंपत्ति बंटवारे के बाद विभाग को 204 करोड़ पर मिले हैं जो कि राहत की बात है। वहीं इस बार विभाग ने 150 करोड़ कमाए।

नुकसान को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में विभाग ने 20 करोड़ का लाभ कमाया है। उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में रोडवेज कर्मचारियों ने विभाग का साथ दिया और ऐसे में अब उन्हें वेतन भी वक्त में मिल रहा है। इसके अलावा बोनस एरियर समेत रिटायर कर्मियों को भी वक्त से भुगतान करने की कोशिश है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मृतक आश्रितों को नौकरी में रखने की भी कोशिश की जाएगी वहीं रोडवेज चालक परिचालक पीआरडी जवानों की भी नियुक्ति करने वाला है।

To Top