Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड के सत्यम ने लंदन के बैंक को साइबर अपराधियों  से बचाया, ईनाम में मिले 5000 पाउंड


देहरादून: इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ ही साइबर सुरक्षा भी महत्वपूर्ण हो गई है। आम इंसान ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े संस्थान भी साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीं भारत में भी युवाओं का ध्यान साइबर से जोड़े कोर्सो की तरफ बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी कई साइबर एक्सपर्ट और एथिकल हैकर हैं जो पुलिस समेत कई विभागों को समय-समय पर सहयोग करते हैं। इसके साइबर एक्सपर्ट कई बार सोशल मीडिया साइट्स में भी कमी खोज चुके हैं और ऐसा करने पर उन्हें पुरस्कार भी मिला है।

ऐसे ही काम अब रुद्रपुर निवासी सत्यम रस्तोगी ने भी किया है। सत्यम पेशे से साइबर एक्सपर्ट और एथिकल हैकर हैं। उन्होंने लंदन की सेंसबैरी बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम में हैकिंग से जुड़ी कमी खोजी है। बैंक ने उन्हें पांच हजार पाउंड देकर पुरस्कृत किया है। सत्यम रस्तोगी ने बैंक को साइबर अपराधियों से बचाया है। सत्यम के वजह से बैंक इस कमी पर काम कर सकता है और अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत कर सकता है। इससे पहले भी सत्यम ऐसा कर चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

सत्यम रस्तोगी ने सर्च इंजन गूगल में भी कमी पकड़ी थी। उन्हें गूगल की ओर से इनाम के रूप में 500 डॉलर की प्रोत्साहन राशि दी थी। सत्यम ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की वेबसाइट में भी बग खोज चुके हैं। उन्हें एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में कई प्रमाण पत्र भी मिल चुके हैं। फिलहाल सत्यम अभी देहरादून में हैं और वो अमेरिका की कंपनी के साथ जुड़े हैं।

To Top