Uttarakhand News

उत्तराखंड: 6 अक्टूबर को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित, जानिए कारण

Chief Minister Meritorious Student Incentive Scholarship Examination
Ad

देहरादून: मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा जो राज्य के 347 परीक्षा केन्द्रों पर 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जानी थी…अब स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय राज्य मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा आगामी 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के पांच जनपदों में आरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद लिया गया है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा और किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह परीक्षा स्थगित की गई है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सभी खण्ड शिक्षा एवं उप शिक्षा अधिकारियों तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। विशेष रूप से परीक्षा से जुड़े प्रश्न पत्र ओएमआर शीट समेत सभी परीक्षा सामग्री को किसी भी स्थिति में खोला नहीं जाना चाहिए और इसकी सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित करनी होगी।

यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था उचित तरीके से नहीं की जा सके तो संबंधित परीक्षा सामग्री को खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या किसी अन्य सुरक्षित शासकीय स्थान पर सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य होगा। सुरक्षा में लापरवाही की स्थिति में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

यह कदम परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और परीक्षार्थियों की सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और छात्रों की भलाई के लिए पूरी सतर्कता बरतें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top