Uttarakhand News

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, स्कूल सोमवार से खुलेंगे, 10वीं और 12वीं की पढ़ाई होगी


देहरादून: स्कूल खोलने को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट आ रहा है। निजी स्कूल सुरक्षा कारणों से स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं है तो वहीं सरकार ने 10वीं और इंटर के विद्यार्थियों की पढ़ाई के हेतु स्कूल शुरू करने की तैयारी कर ली है। सोमवार से उत्तराखंड के स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्र—छात्राओं की ही पढ़ाई होगी। स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार ने पहले ही फैसला ले लिया था। गाइडलाइन जारी होने के बाद स्कूल प्रबंधक ने सरकार से वक्त मांगा था। कई सरकारी स्कूलों ने बजट का हवाला भी दिया था।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा: व्यवसाई का हत्यारा निकला पड़ोसी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:आपके पास देश की सेवा करने का मौका, रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी भर्ती

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्कूल खोले जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान ने सभी तरह के संशय को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर यानि सोमवार से विधिवत रूप से स्कूल खोले जाएंगे। जिसके लिए सरकार पूर्व में एसओपी जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में केवल 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्र—छात्राओं की पढ़ाई होगी। ​स्थिति को देखते हुए आगे अन्य कक्षाओं में पढ़ाई पर विचार किया जाएगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा खंड शिक्षा और उप शिक्षा अधिकारियों को शासन की गाइडलाइन के हिसाब से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े: उत्तराखंड:पिता लगाते हैं सब्जी का ठेला, मेहनत से बेटा पहुंचा IIT रुड़की,शाबाश निशांत

यह भी पढ़े:बागेश्वर:गोबर फेंकने गई दो बहनों से छेड़छाड़ व मारपीट, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना वायरस के चलते मार्च के आखिरी हफ्ते में स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार ने लिया था। इसके बाद से स्कूल कैसे खोले जाएंगे, बच्चों की पढ़ाआ कैसे होगी इस पर मंथन चल रहा था। स्कूलों में पिछले 8 महीने से ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। उत्तराखंड सरकार ने तीन चरणों में स्कूल खोलने का प्लान बनाया है।

To Top