Uttarakhand News

उत्तराखंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

उत्तराखंड में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी किया इशारा

देहरादून: प्रदेश के तमाम सरकारी व निजी अस्पतालों में पढ़ाई को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सभी स्कूलों में एक जुलाई से पढ़ाई शुरू की जाएगी। फिलहाल के लिए ऑनलाइन मोड पर ही पढ़ाई करवाई जाएगी। लाजमी है कि 30 जून तक घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश अब खत्म हो गया है।

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत अब गुरुवार यानी एक जुलाई से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। लिहाजा बच्चों की पढ़ाई को जो भी नुकसान हुआ है, उसके बारे में स्कूल प्रबंधन प्लान बनाने में जुट गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में 24 दिन पहले ही ग्रीष्मावकाश घोषित घोषित कर दिया था। जिसे आठ मई से 30 जून तक घोषित किया गया था।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार छात्र-छात्राओं को अभी स्कूल बुलाया जाना संभव नहीं है। विभाग द्वारा इस मामले में अभी कोई तैयारी नहीं है। शिक्षकों को कब से स्कूल बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जाना है।

To Top