
Woman SI Suspended : Lal Kuan Police : Negligence in Investigation : Sexual Assault Case : Police Disciplinary Action : Uttarakhand News : नैनीताल पुलिस में महिला अपराध से जुड़े मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक (एसआई) अंजू नेगी को गंभीर लापरवाही और आरोपी को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2025 में लालकुआं कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले की विवेचना महिला एसआई अंजू नेगी को सौंपी गई थी।
जांच में यह सामने आया कि महिला दारोगा ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की बजाय प्रतिवादी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और एसआई अंजू नेगी को निलंबित कर दिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जनपद पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। महिला अपराध से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, पक्षपात या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर जानबूझकर ढिलाई या आरोपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश हुई…तो सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।






