Nainital-Haldwani News

सड़क हादसे में उत्तराखंडी गीतकार पप्पू कार्की की मौत, राज्य में शोक


हल्द्वानी:  पहाड़ की भाषा को गाने के रूप में लोगों के दिल में बसाने वाले पप्पू कार्की की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे उत्तराखण्ड में कोहराम मच गया है। पप्पू कार्की भारत के अलावा दुबई में उत्तराखण्ड की पहाड़ी (कुमाऊंनी) को बढ़ावा दे रहे थे।

बताया जा रहा है कि उनकी कार का हैडाखान रोड़ के समीप एक्सिडेंट हुआ। उनके द्वारा गाए गए मधुली और लाली ओ लाली गानों ने देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचाई थी।

Join-WhatsApp-Group

खबर के अनुसार  घटना शनिवार सुबह कि है। कार में पप्पू कार्की के अलावा 4 अन्य लोग भी बैठे थे। कार अनियंत्रित हो खाई जा गिरी।  बताया जा रहा है कि पप्पू कार्की अपने दोस्तों के साथ वापस हल्द्वानी को आई रहे थे।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे है जिनका हल्द्वानी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

मृतकों के नाम

  1. परवेंद्र सिंह कार्की (पप्पू कार्की 34 साल) केसी कार्की निवासी गोरापड़ाव हल्द्वनी
  2. पुष्कर सिंह (33 साल) पुत्र उत्तम सिंह
  3. राजेंद्र सिंह  (31 साल)

घायलों के नाम

  1. अजय कुमार (25 साल)
  2. जुगल किशोर पंत (25 साल)

To Top