Bageshwar News

उत्तराखंड: बागेश्वर मे बर्फबारी से सड़क-बिजली-पानी और मोबाइल ठप

Snowfall
Ad

Bageshwar : HimalayanVillages : Snowfall : RoadBlock : PowerOutage : CommunicationDisruption : WinterAlert : PindarValley : HeavySnow : MountainLife : बागेश्वर जिले के हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जांतोली, खाती, वाछम और किलपारा जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी है।

जानकारी के अनुसार पिंडारी मोटर मार्ग विनायक से आगे बंद है…जिसके कारण कई ग्रामीण दूसरे और तीसरे दिन ही अपने घर पहुंच पा रहे हैं। स्थानीय निवासी यामू सिंह ने कहा कि खाती, बदियाकोट और आसपास के गांवों के लोग रास्ते में फंसे थे और जान जोखिम में डालकर ही घर लौट पाए।

बर्फबारी के कारण बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। संचार सेवाएं भी प्रभावित हैं…क्योंकि पिंडर घाटी में लगे कई टावर काम नहीं कर रहे हैं। सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और पिछले आपदा में ध्वस्त हुई सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।

जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि सड़क, बिजली और संचार सेवाओं को शीघ्र सुचारू करने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अलर्ट रहने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top