Dehradun News

उत्तराखंड: दूसरों की जगह परीक्षा देने वाला सॉल्वर पकड़ा गया, जांच जारी

IBPSFraud
Ad

Dehradun : Uttarakhand News : IBPS Exam Fraud : Patel Nagar Police : Fake Candidate Arrest : Government Job Scam : Rishi Kumar Case : कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने पटेल नगर स्थित आईबीपीएस परीक्षा केंद्र पर फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषि कुमार (37 वर्ष) ने अब तक कम से कम 12 लोगों को फर्जीवाड़े के जरिए सरकारी नौकरी दिलाई थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को पटेल नगर के आई क्रिएट सॉल्यूशन केंद्र में आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-3 की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान परीक्षा केंद्र को आईबीपीएस की ओर से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक और फोटो संदिग्ध है। आरोपी ने एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो बदलकर कई परीक्षाएं दी थीं। केंद्रीय व्यवस्थापक ने परीक्षा के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा देता था। राजस्थान और बिजनौर के कई अभ्यर्थियों के लिए उसने परीक्षा दी, जो अब सरकारी नौकरी में हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ऋषि कुमार ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक और सिंबोसिस पुणे से एमबीए किया था। 2016 से 2021 तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी के पद पर काम किया। आरोपी ने कम समय में जल्दी अमीर बनने के लिए फर्जीवाड़े का रास्ता अपनाया। उसने फोटो मिक्सिंग तकनीक का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ की।

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने किसी अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए 5 से 6 लाख रुपए तक लिए। वह बैंकिंग सेक्टर और स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की परीक्षाओं में युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करता रहा है। आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है….2022 में वह राजस्थान में एसएससी परीक्षा में नकल करने के आरोप में जेल जा चुका था।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में लगी है कि इस फर्जीवाड़ा सिंडिकेट में और कौन शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top