Uttarakhand Weather Update : Snowfall Forecast : Rainfall Alert : 5 December Weather Change : ...
Rakshit Dalakoti: Uttarakhand: Under-19: COOCH BEHAR TROPHY: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखंड के लिए...
UttarakhandRation : E_KYC : RationCard : FoodSupply : RekhaArya : RationDistribution : GovernmentUpdate :...
Uttarakhand: CM Dhami: Fraud : CSC:उत्तराखंड में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज़...
Nainital: Uttarakhand News: Missing Girls:Bride:Runaway: उत्तराखण्ड में अविवाहित युवतियों, किशोरियों और महिलाओं के एकाएक...
हल्द्वानी: अस्त्राविदा शूटिंग अकैडमी की उभरती हुई शूटर जीविका सिंह ने आज अपनी बेहतरीन...
HaldiwaniNews : SouravJoshi : AvantikaBhatt : youTuberWedding : HighSecurity : UttarakhandNews : उत्तराखंड और...
Uttarakhand News: Haldwani: Food Safety: Kumaon Commissioner: Ration Shop: Consumer Protection: Inspection: नैनीताल जिले...
UttarakhandNews : Haldwani : Bhimtal : TrafficAdvisory : TrafficUpdate : हल्द्वानी से बड़ी ट्रैफिक...
Uttarakhand: Railways: Kathgodam: रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल...
RationEKYCUpdate : GovernmentRationNews : RationVerification : FoodSecurityAct : UttarakhandNews : RationCardAlert : EKYCDeadlineExtended :...


हल्द्वानी: टीवी पर उत्तराखंड की प्रतिभा अपना लोहा मनवा रही है। टीवी पर एक्टिंग के अलावा पत्रकारिता से जुड़े लोग भी उत्तराखण्ड़ का मान बढ़ा रहे हैं। इस लिस्ट में ना जाने कितने नाम हैं। आज हम उत्तराखण्ड की एक बेटी के बारे में बताने जा रहे है जिसने खेल के प्रति प्यार को अपने करियर में तब्दील कर लिया।
कॉमेंटेटर नीति रावत
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली नीति रावत एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर व कॉमेंटेटर हैं। नीति देश की एकलौैती महिला हिंदी कॉमेंटेटर हैं जो विभिन्न खेलों में अपनी आवाज दर्शकों तक पहुंचाती हैं। देश में, ओलपिंक, एशियन गेम्स,कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो कब्ड्डी के अलावा कई बड़े इवेंट्स में कॉमेंटेटर के रूप में दिखाई दे चुकी हैं। ये तो बात रहीं टीवी की लेकिन क्या आपकों पता हैं कि कॉमेंटेटर के अलावा नीति भारतीय वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी भी हैं।
भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी नीति रावत
इटली में आयोजित हुए यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में भारतीय टीम गोल्ड मेडिल हासिल करने में कामयाब हुई और नीति रावत भी इस टीम की सदस्य थी। इंडियन मास्टर्स ने ब्रिटिश आर्मी को फाइनल में मुकाबले में 22-25, 25-22, 18-25, 26-24 और 15-5 से हराया और स्वर्ण पदक हासिल किया।
कैसे नीति ने पाया अनोखा मुकाम
एक खिलाड़ी से टीवी की दुनिया का सफर नीति ने पागलपन के वजह से पूरा किया। बचपन से ही उन्हें खेल में रूचि थी। स्कूल के बाद उन्होंने खेलों में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। नीति कहती है कि उन्हें हमेशा अपने परिवार का साथ मिला। और शायद इसी का नतीजा यह रहा कि स्टार स्पोर्ट्स, सोनी टेन और डीडी स्पोर्ट्स में बतौर प्रेजेंटर व कॉमेंटेटर दिखाई दे चुकी हैं। जिस तरह से एक खिलाड़ी अपने खेल से पहचान बनाता है उसी तरह से नीति ने खेल के प्रति अपने ज्ञान और आवाज से भारतीय स्पोर्ट्स टेलीविजन में जगह बनाई है।
बलवंत सिंह रावत व स्वर्गीय ऊषा रावत की बेटी ने जो मुकाम हासिल किया उसे ना केवल उत्तराखण्ड बल्कि भारत का खेल जगत सलाम कर रहा है।
नीति का स्टार्टअप
नौकरी मिलने और इतने साल स्पोर्ट्स के मैदान पर काम करने के बाद नीति की भूख मानों और बढ़ गई। नए चैलेंज के रूप में नीति ने एनआर प्रोडक्शन नाम का स्टार्टअप शुरू किया। यह एक इवेंट कंपनी है जो स्पोर्ट्स के अलावा तमाम व्यापार से जुड़े इवेंट्स होस्ट कराती है।
हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम नीति को उनके कार्य के लिए बधाई देता है। ये चैलेज है प्रतिदिन अपने आप को सुधारने का, ये चैलेंज है खुद से किए वादों को पूरा करने का और ये चैलेंज है कभी हार ना मानने का… नीति की स्टोरी युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण है और शायद जो भी इसे पढ़ेगा नीति के परिश्रम से जरूर प्रेरणा लेगा।
Recommended for you