
Kashipur|Uttarakhand News: Nineteen-Year-Old Girl Forced to Quit School Over Harassment: आईटीआई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा पर पड़ोस के ही मनचले युवक की लगातार अश्लील हरकतों और धमकियों के कारण परिवार परेशान है। छात्रा ने डर और मानसिक दबाव के चलते स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
महिला ने बताया कि उनकी बेटी सरकारी कॉलेज में नवीं कक्षा की छात्रा है। कॉलेज आते-जाते समय कॉलोनी का युवक बार-बार अश्लील हरकतें करता और फब्तियां कसता है। सुरक्षा की दृष्टि से बेटी को रिश्तेदारों के पास भेजा गया…लेकिन आरोपी वहां भी अलग-अलग नंबरों से फोन कर धमकियां देता रहा।
छात्रा के भाई ने बताया कि जुलाई में आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि अगर आरोपी के विरुद्ध सख्त कदम नहीं उठाए गए…तो वे परिवार सहित आत्मदाह के लिए विवश होंगे।
सोमवार को पीड़ित परिवार ने नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक बाली से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग की। महापौर ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आईटीआई थाना पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि शिकायत थाने में क्यों दर्ज नहीं की गई।






