Dehradun News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 57 पदों पर निकाली भर्ती

uksssc
Ad

UKSSSCRecruitment2025 : UttarakhandJobs : GroupCVacancy : GovernmentJobsUttarakhand : UKSSSCNotification : UttarakhandEmployment : JobAlert : उत्तराखण्ड में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है…ताकि चयन प्रक्रिया बिना देरी आगे बढ़ाई जा सके।

आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार….

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 10 दिसंबर 2025

अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025

फॉर्म सुधार विंडो: 03 से 05 जनवरी 2026
इस प्रकार, उम्मीदवारों को आवेदन भरने के लिए लगभग 20 दिनों का समय मिलेगा।

कुल 57 पद, 18 अलग-अलग पोस्ट

इस भर्ती के तहत 18 कैटेगरी में कुल 57 रिक्त पदों को भरा जाएगा। पदों का विवरण इस प्रकार है….

विधि सहायक (PWD) – 02

शोध अधिकारी (Judicial & Legal Academy) – 01

साहसिक खेल अधिकारी (Tourism Dept.) – 04

कैमरामैन (प्रशासन अकादमी) – 01

फोटोग्राफर (सूचना विभाग) – 01

कनिष्ठ कैमरामैन – 04

मनोवैज्ञानिक (महिला कल्याण विभाग) – 02

पर्यटक अधिकारी – 01

कंप्यूटर प्रोग्रामर – 01

मानचित्रकार – 01

सर्वेक्षक – 06

प्राविधिक सहायक (इतिहास) – 01

प्रशिक्षक/अनुदेशक – 01

कलाकार (Artist) – 01

फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर – 01

प्रोजेक्शनिस्ट – 01

लाइनमैन – 01

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन – 02

योग्यता, आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

UKSSSC के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने कहा कि आयोग का लक्ष्य युवाओं को सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय परीक्षा प्रणाली उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं….ताकि आवेदन से लेकर परीक्षा तक किसी प्रकार की परेशानी न हो।

लिखित परीक्षा 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित

इस भर्ती की लिखित परीक्षा 9 मार्च 2026 से आयोजित की जा सकती है। आयोग इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top