हल्द्वानी: DHR प्रोडक्शन एंड वन लाइफ इंटरटेनमेंट के द्वारा हल्द्वानी में मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड सुपर मॉडल 2019 के ऑडिशन काठगोदाम स्थित रॉयल विंडसर होटल में 11 नवंबर को आयोजित हुए, जिसमें हल्द्वानी, रामनगर ,रुद्रपुर और बिलासपुर के युवा मॉडल्स ( महिला व पुरुष) ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कैटवॉक डांस सिंगिंग और निर्णायक मंडल के सवालों के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
डायरेक्टर ऑफ DHR प्रोडक्शन हेमा मॉर्य ने बताया कि यह इवेंट उत्तराखंड के 8 शहरों में आयोजित किया जा रहा है जिसका फिनाले 30 दिसंबर को हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।
फिनाले के मुख्य जज क्रिस्टिना ( फेमिना मिस इंडिया ईस्ट, एमटीवी लव स्कूल सेमी फाइनलिस्ट) और शिरन शोबनी ( एसटीवी रॉडिज़ एक्ट्रीम सेमी फानलिस्ट) होंगे।
पहले राउंड में मॉडल्स का चयन DHR डायरेक्टर रेनू मॉर्य ,सचिन लालवानी डायरेक्टर ऑफ वन लाइव एंटरटेनमेंट, रिया नेगी मिस इंडिया कंट्रीवाइड, सिद्धा हॉलीडेज आशा ठाकुर मिस इंडिया एशिया दिल्ली और उन्नति पटवाल मिस उत्तराखंड द्वारा किया गया।