
टिहरी गढ़वाल: दीपावली के दिन, यानी 20 अक्टूबर को सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह जानकारी रोपवे कंपनी के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने दी है। उन्होंने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर रोपवे का संचालन नहीं किया जाएगा, और अगले दिन 21 अक्टूबर से यह सामान्य रूप से सुबह 8 बजे से पुनः शुरू हो जाएगा।
रोपवे सेवा बंद रहने के कारण इस दिन सुरकंडा देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी पड़ेगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
गौरतलब है कि सुरकंडा देवी मंदिर चारधाम यात्रा मार्ग के समीप स्थित है और पर्वतीय क्षेत्र में होने के कारण यहां रोपवे सेवा से श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत मिलती है। हालांकि पर्व-त्योहारों के दिन विशेषकर दीपावली जैसे त्योहार पर स्थानीय प्रबंधन और कर्मचारियों की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए यह सेवा बंद रखी जाती है।
श्रद्धालुओं से अपेक्षा की गई है कि वे प्रशासन और प्रबंधन के फैसले का सम्मान करें और सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से आवश्यक तैयारियों के साथ दर्शन के लिए निकलें।






