हल्द्वानी: प्रतिभा का धनी हर कोई होता है। उसे केवल पहचानने की जरूरत होती है। कई बार हम कुछ ऐसा काम करते है जो केवल हमें सुकुन देता हो लेकिन वो हमारे जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी हो सकता है। टैलेंट होना और उसे सामने लाना दोनों अलग चीजे है। बात हल्द्वानी की करें तो इस शहर को प्रतिभा का धनी कहा जाता है लेकिन कम संसाधन होने के कारण प्रतिभा सामने नहीं आती है। इस कमी को सोशल मीडिया ने काफी हद तक कम किया ।
इसी दिशा में यूनिक क्रिएशन एक टैलेंट हंट लेकर आ रहा है। इस तरह का इवेंट शहर में पहली बार होने जा रहा है कि जहां कोई भी आकर अपनी प्रतिभा दिखा सकता है। यह इवेंट राज्य के 5 शहरों में आयोजित होगा। इस लिस्ट में हल्द्वानी, रुड़की, देहरादून, अल्मोड़ा और पिथौरगढ़ है।
इस इवेंट में प्रतिभागी गाना गाना, डांस, मॉडलिंग, एक्टिंग, बीटबॉक्सिंग, मिमिक्री, कॉमेडी, जादू समेत कई चीजे कर अपनी प्रतिभा का सामने ला सकता है। हल्द्वानी में इस टैलेंट हंट की शुरुआत 20 जनवरी को दीप्टि पब्लिक स्कूल में होने जा रही है। वहीं पंजीकरण कराने के लिए 500 रुपए शुल्क रखा गया है। इस इवेंट से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8077798311 व 782012600 पर संपर्क कर सकते हैं।
वहीं इवेंट का फिनाले हल्द्वानी में किया जाएगा।उत्तराखण्ड टैलेंट हंट को अपने नाम करने वाले को 25000 हजार रुपए का पुरस्कार और एक वेब शूट मिलेगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 15000 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 10000 रुपए मिलेंगे। इस इवेंट के आयोजकों ने बताया कि पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया के माध्यम से सामने है कि राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम चाहते है कि उम्र को पीछे छोड़ते हुए कोई भी इस इवेंट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को सैकड़ों लोगों के सामने ला सकता है।